Singer Chhotu Pandey Death News:सड़क दुर्घटना में हुई मौत!

Table of Contents

Singer Chhotu Pandey Death News:

भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए बहुत ही दुखद खबर भोजपुरी Singer Chhotu Pandey Death News और गीतकार सत्य प्रकाश मिश्रा बैरागी सिमरन श्रीवास्तव ,आंचल तिवारी सहित पांच और लोगों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत|

कैमूर रोड एक्सीडेंट सासाराम से वाराणसी की ओर जा रही थी स्कॉर्पियो:

भोजपुरी इंडस्ट्री के माने जाने चाहते गायक छोटू पांडे की रोड एक्सीडेंट में हुई मौत मिली जानकारी के अनुसार जिस गाड़ी में Singer Chhotu pandey बैठे थे और उनके साथ और भी लोग बैठे थे वह गाड़ी स्कॉर्पियो था और वह गाड़ी सासाराम से बनारस की ओर जा रहा था|
स्कॉर्पियो NH-2 रोड पर जैसे ही देवकली गांव के समीप पहुंचा ड्राइवर गाड़ी को नियंत्रण नहीं कर पाया और तेज रफ्तार गाड़ी एक बाइक को बचाते बचाते बाइक को टक्कर मार कर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अकंट्रोल होकर डिवाइडर से जा टकराया जहां सामने से आ रहा कंटेनर से दोबारा टकराया और स्कॉर्पियो पलट गई|
इस पूरे हादसे में गायक छोटू पांडे समेत और आठ लोग और एक बाइक सवार शख्स की मौके पर हो गई मौत जिसके चलते घटनास्थल पर लग गई भीड़ और हो गया गाड़ियों का लंबा जाम मौके पर मोहनिया थाना पुलिस पहुंचकर पुलिस ने गाड़ी को कब्जा में लेते हुए जांच शुरू कर दी और प्रशासन उन शव का पोस्टमार्टम करने में जुट गई और मृतकों के परिजनों को घर सूचना दे दी |
Singer Chhotu Pandey Death News
Singer Chhotu Pandey Death News

कौन थे Singer Chhotu Pandey:

छोटू पांडे भोजपुरी इंडस्ट्री के गायकर थे उनका घर बक्सर जिले के घेवरिया गांव के थे उनके पिता का नाम विजय शंकर पांडे थे छोटू पांडे के चार भाई थे इनके दो भाई मेडिकल प्रैक्टिशनर थे जबकि एक भाई पिता के साथ पुरोहित का काम करते थे|

भोजपुरी फिल्म में छोटू पांडे काम किए थे:

पिछले साल छोटू पांडे ने एक भोजपुरी फिल्म पर काम किया था वह फिल्म का नाम था ‘सब कर दुलरुआ हवन’इस फिल्म में बहुत से लोग काम किए थे, chhotu pandey अन्य भोजपुरी गाने में काम किए थे जिसका नाम ‘दूसरा से पट गैली का’, चल आजा कोहबर में ,किस्मत में नईखे मिलन, पगली रे प्यार करके जैसे दर्जनों भोजपुरी गीत गाये थे |
और छोटू पांडे का यह गाना पब्लिक में खूब पसंद किया जा रहा था रविशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि छोटू पांडे एक उभरता हुआ शानदार कलाकार थे उनके (Singer Chhotu Pandey Death News )समय से पहले मौत हो जाना बहुत ही दुखद समाचार है ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे |

लोगों ने कहा Chhotu Pandey शानदार कलाकार थे:

बक्सर के सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे और उनके साथ ही देर रात सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना और दुख जताते हुए कहा कि छोटू पांडे भोजपुरी इंडस्ट्री के उभरते हुए बहुत ही शानदार कलाकार थे केंद्रीय मंत्री कई सारे कार्यक्रमों में बुलाए थे|
हाल ही में एक महीना पहले छोटू पांडे और उनके टीम को अपने बक्सर जिला में श्री राम कर्मभूमि न्यास की ओर से भव्य कार्यक्रम हुआ था छोटू पांडे (Singer Chhotu Pandey Death News) अपने टीम समेत बहुत शानदार प्रस्तुति की थी यह अत्यंत दुखी समाचार है भगवान की आत्मा को शांति प्रदान करें|

बचपन में गेंद नही था तो अमरूद से गेंदबाजी करते थे | वेस्टइंडीज के शमर जोसफ ने चोटिल होने के बाद भी 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को हराया | Aus vs WI 2nd test

Leave a comment