Singer Chhotu Pandey Death News:
भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए बहुत ही दुखद खबर भोजपुरी Singer Chhotu Pandey Death News और गीतकार सत्य प्रकाश मिश्रा बैरागी सिमरन श्रीवास्तव ,आंचल तिवारी सहित पांच और लोगों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत|
कैमूर रोड एक्सीडेंट सासाराम से वाराणसी की ओर जा रही थी स्कॉर्पियो:
भोजपुरी इंडस्ट्री के माने जाने चाहते गायक छोटू पांडे की रोड एक्सीडेंट में हुई मौत मिली जानकारी के अनुसार जिस गाड़ी में Singer Chhotu pandey बैठे थे और उनके साथ और भी लोग बैठे थे वह गाड़ी स्कॉर्पियो था और वह गाड़ी सासाराम से बनारस की ओर जा रहा था|
स्कॉर्पियो NH-2 रोड पर जैसे ही देवकली गांव के समीप पहुंचा ड्राइवर गाड़ी को नियंत्रण नहीं कर पाया और तेज रफ्तार गाड़ी एक बाइक को बचाते बचाते बाइक को टक्कर मार कर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अकंट्रोल होकर डिवाइडर से जा टकराया जहां सामने से आ रहा कंटेनर से दोबारा टकराया और स्कॉर्पियो पलट गई|
इस पूरे हादसे में गायक छोटू पांडे समेत और आठ लोग और एक बाइक सवार शख्स की मौके पर हो गई मौत जिसके चलते घटनास्थल पर लग गई भीड़ और हो गया गाड़ियों का लंबा जाम मौके पर मोहनिया थाना पुलिस पहुंचकर पुलिस ने गाड़ी को कब्जा में लेते हुए जांच शुरू कर दी और प्रशासन उन शव का पोस्टमार्टम करने में जुट गई और मृतकों के परिजनों को घर सूचना दे दी |
कौन थे Singer Chhotu Pandey:
छोटू पांडे भोजपुरी इंडस्ट्री के गायकर थे उनका घर बक्सर जिले के घेवरिया गांव के थे उनके पिता का नाम विजय शंकर पांडे थे छोटू पांडे के चार भाई थे इनके दो भाई मेडिकल प्रैक्टिशनर थे जबकि एक भाई पिता के साथ पुरोहित का काम करते थे|