अमेरिका में खेला जाएगा पहला T20 India vs Pakistan का मैच –
India vs Pakistan T20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच आज अमेरिका में खेला जाएगा आज से पिछला रिकार्ड देखा जाए तो 2007 से लेकर अभी तक कुल 7 मैच हुए हैं जिसमें से छह बार इंडिया विजेता रही और एक बार पाकिस्तान विजेता रहा |
हालांकि यह मैच अमेरिका में खेला जा रहा है तो वहां की पिच रिपोर्ट की बात करे तो यह मैच Nassau county international cricket stadium अमेरिका यह पिच गेंदबाजी के लिए बेहतर है पिछला मैच आयरलैंड vs इंडिया का हुआ था जिसमें हार्दिक पांड्या तीन विकेट, अर्शदीप सिंह दो विकेट ,जसप्रीत बुमराह 1 विकेट मोहम्मद सिराज एक विकेट और अक्षर पटेल एक विकेट लिए थे जबकि बैट्समैन रोहित शर्मा 52 रन वहीं विराट कोहली इस पिच पर नहीं चल पाए एक रन पर सिमट गए और उसके बाद ऋषभ पंत 36 रन स्कोर बनाएं |
अगर बात करें पाकिस्तान की तो पिछला मैच पाकिस्तान vs यूनाइटेड किंगडम के दौरान बाबर आजम 44 रन, शादाब खान 40 रन और वही गेंदबाजी की बात करें तो N.Amir, Naseom Shah , H. rauf एक-एक विकेट लिए जिसमें या मैच Tie हो गया था |
आज Ind vs Pak क्रिकेट मैच पर सभी भारतीयों का निगाह रहेगी जिस प्रकार पिछला रिकॉर्ड रहा 95% उम्मीद किया जा रहा है कि भारत या मैच जीतेगा भारत के गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या अर्शदीप सिंह और बुमराह बेस्ट गेंदबाजी के रूप में निखर बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं वही आज देखने वाली बात यह है कि बाबर आजम और शादाब खान की बल्लेबाजी कैसा रहता है |
यही भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की निगाह विराट कोहली पर टिकी रहेगी क्योंकि विराट कोहली का लास्ट परफॉर्मेंस आयरलैंड vs इंडिया मैच में स्कोर उतना बढ़िया नहीं रहा है लेकिन इस मैच India vs Pakistan मैच में उम्मीद किया जा रहा है कि बढ़िया खेलेंगे वैसे आपका क्या राय है कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं |
Also read this article-https://taazaupcoming.com/cisf-jawan-kulvinder-kaur-mandi-ke-sansad-kangan/