बचपन में गेंद नही था तो अमरूद से गेंदबाजी करते थे | वेस्टइंडीज के शमर जोसफ ने चोटिल होने के बाद भी 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को हराया | Aus vs WI 2nd test
गब्बा स्टेडियम ब्रिसबेन सिटी ऑस्ट्रेलिया , वेस्ट इंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (wi vs aus ) 2nd Test 2nd इनिंग में शमर जोसेफ/shamar joseph चोटिल होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को 207 रन पर सिमटाया और 11.5 ओवर में बड़े दिग्गज बैट्समैनो को 7 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को जित दिलाया | आपको बता दे की शमर जोसफ के क्रिकेट करियर में उनका दूसरा टेस्ट मैच है,इससे पहले ये इंटरनेशनल लेवल पर एक भी मैच नहीं खेले थे , और मात्र दो टेस्ट में ही 57 रन देकर 13 विकेट लिए है |
शमर जोसफ अमरुद से बालिंग करते थे (shamar joseph Biography)– shamar joseph बचपन में गरीबी के कारण गेंद नहीं खरीद पाते थे तो अमरूद ,सेव फल से गेदबाजी किया करते थे , चलिए इनके बारे में थोडा बचपन से लेकर अभी तक के बारे में जानते है |
“शमर जोसेफ का जन्म 31 अगस्त 1999 बराकरा (गुयाना में एक छोटा सा समुदाय है)वेस्टइंडीज में हुआ था”, बराकारा स्थान बहुत ही पिछड़ा एरिया है वहां पर आज भी इंटरनेट की सुविधा नहीं है और वहां पर लोगों के पास आज भी रंगीन टीवी नहीं है आज भी वह ब्लैक एंड व्हाइट टीवी प्रयोग करते हैं वहा आज भी दूर संचार के लिए चिट्ठी का प्रयोग होता है | शमर जोसेफ इन सभी असुविधा में पले बड़े हैं उनके गांव में आज भी एक छोटा सा स्वास्थ्य केंद्र , एक छोटा सा प्राथमिक विद्यालय , माध्यमिक शिक्षा स्कूल आज भी उनके गाव में नहीं है , ऐसे वो पीला बड़े है |
उनके फैमिली में बात करें तो वह पांच भाई और तीन बहन है
समर जोसेफ को बचपन से ही क्रिकेट बहुत पसंद था,और जब अपने बचपन में क्रिकेट खेलते थे तो उनके पास गेंद खरीदने के पैसे नहीं हुआ करता था , तब वह नींबू ,सेब , अमरुद जैसे फलों के साथ गेंदबाजी करते थे , और जैसे तैसे जिला , राज्य , नेशनल लेवल पर क्रिकेट खेल कर आज इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट मैच खेल रहे हैं |
और आज ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के मैच में बड़े-बड़े दिगज प्लेयर्स 207 रन पर आउट करके वेस्टइंडीज को जीत दिलाया |
shamar joseph ऑस्ट्रेलिया का 7 विकेट लिया-शमर जोसफ wi vs aus 2nd टेस्ट में बेस्ट बैट्समैन को धडाधड 7 विकेट लिया |
1. C.green 2. T.head 3. m.marsh 4. A carey (wc) 5. M starc 6. p. cummins(c) 7. J.hazlewood
- shamar joseph 1st test performance-
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट adelaide ऑस्ट्रेलिया मैं खेला गया | australia win the toss and select bowl first
- shamar joseph 2nd test performance-
वेस्ट इंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट दी गब्बा ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया में खेला गया | जिसमे wi 8 रन से जीता |
Отдых на воде: морские прогулки в Сочи
прогулка на яхте в сочи цены https://morskie-progulki-v-sochi.ru .