Pankaj Udhas Dead News:
19वीं शदी के बॉलीवुड सिंगर 72 साल की उम्र में 26 फरवरी 2024 को ली अंतिम सांस पंकज उदास की बेटी नायाब उदास ने सोशल मीडिया के जरिए मौत की खबर शेयर की है उन्होंने लिखा है कि वह लंबे समय से बीमार थे और बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि पिताश्री पंकज उधास का निधन हो गया है वह लंबे समय से बीमारियों से जूझ रहे थे और वह 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे और आज उनकी मृत्यु हो गई है और कल यानी मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा|
चिट्ठी आई है से अमर हो गए पंकज उदास:
पंकज उधास( Pankaj Udhas Dead ) अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन रेडियो पर फौजी भाइयों के लिए जब ‘चिट्ठी आई है’ गाना बजता था तो सभी के आंखें नम हो जाती थी इसी गाने से पंकज उधास और ज्यादा चर्चित हो गए थे वह अपने मुंह से गाये हुए गाने को लोगों के बीच अपना पहचान छोड़कर चले गए|
Pankaj Udhas के फेमस गाने:
पंकज उधास बहुत से गाने गए थे जिसमें से एक सबसे प्रसिद्ध गाना “चिट्ठी आई है” यह गाना भारत के बॉर्डर पर तैनात आर्मी के लिए गाया था उनके और भी गाने हैं आदमी खिलौना है , तेरे दर को छोड़ चले , तुम बिन जिया न जाए ,एक-एक हो जाए फिर, घर मोहब्बत इनायत ,मत कर इतना गुरुर, ना कजरे की धार, जिए तो जिए कैसे यह गाना वन ऑफ द बेस्ट प्रसिद्ध गाना था जो 90 दशक के लोग के लोग रेडियो पर गाना सुनकर झूम उठते थे|