‘Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya’ फिल्म पर CBFC ने लगाया फटकार, शाहिद कपूर की फिल्म क्या होगी फ्लॉप ?

बॉलीवुड सेक्स और शराब जैसे सीन को डालकर अपनी फिल्म हिट करवाती चली आ रही है। ऐसे में शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya’ CBFC ने के फटकार पर क्या यह फिल्म फ्लॉप या हिट होगी,आगे इस आर्टिकल में जानेंगे | यह फिल्म 9 फरवरी 2024 आपके नजदीकी फिल्म थिएटर मे रिलीज होने वाली है |
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया‘ फिल्म में शाहिद कपूर और कृति मुख्य रोल निभा रहे हैं | यह फिल्म रोमांटिक से भरा है | इसमें कृति रोबोट रहती है, जो एक दूसरे से प्यार करते हैं | जो आपके नजदीकी थियेटर में यह फिल्म 9 फरवरी 2024 को रिलीज होगा |

CBFC का सुझाव :

 

 

 

Teri Baaton me Aisa Uljha Jiya (तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया) रिलीज से पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इस फिल्म पर कुछ सुझाव दिए हैं|

यह फिल्म बिल्कुल नजदीकी सिनेमा हॉल में धमाल मचाने के लिए तैयार हो गया था | किंतु सीबीएफसी ने इंटिमेट सिन काटने का सुझाव दिया,बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक बताया जा रहा है,कि यह फिल्म बोर्ड की गाइडलाइन के मुताबिक 25 परसेंट तक इंटिमेट सींस को हटाने होंगे (इंटिमेट सींस का मतलब सेक्स सींस है )

पहले इस फिल्म में 36 सेकंड का यह सीन था | किंतु इसे घटाकर 25 परसेंट तक यानी 27 सेकंड कर दिया गया है | और दूसरा शराब/दारु  शब्द को बदलकर ‘ड्रिंक’ शब्द को बदलने का सुझाव दिया है |

और हिंदी में ‘एंटी स्मोकिंग’ मैसेज को बड़े फॉन्ट में लिखने के लिए कहा है | ऐसे में आगे जो भी फिल्म रोमांटिक ड्रामा फिल्म रिलीज होंगे, उस पर सीबीएफसी का UA CERTIFICATION दिया गया है|

Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya फिल्म का रन टाइम :

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का डायरेक्टर अमित जोशी और आराधना शाह के निर्देशन में बनी यह फिल्म CBFC  के तमाम कट और बदलाव के बाद यह फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का रनटाइम यानी अवधि 2 घंटे 23 मिनट और 15 सेकंड का हो गया है, यानी सीबीएसई के निर्देश के पहले यह फिल्म लंबी थी | किंतु इस नियम के बाद फिल्म का रनटाइम कम कर दिया गया है | ऐसे में यह फिल्म और पहले रिलीज होना था,किन्तु CBFC के नियम के बाद या फिल्म 9 फरवरी 2024 को रिलीज होगा |

Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya
Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya


‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ एडवांस बुकिंग :

बॉलीवुड फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की मेन किरदार शाहिद कपूर और कृति सेन निभाने वाले आपके नजदीकी थियेटर 9 फरवरी 2024  को रिलीज होगा ऐसे में लोगों ने अभी तक 95.31 लाख रुपए एडवांस बुकिंग के रूप में यह मूवी कलेक्ट कर ली है ऐसे में यह उम्मीद है कि यह मूवी सुपर डुपर हिट जाएगी |
एडवांस बुकिंग से यह प्रतीत हो रहा है की सीबीएफसी के लगाए निर्देश पर इस फिल्म पर सुपरहिट को लेकर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला , ऐसे में या फिल्म सीबीएसई के लगाए नियम पर सुपर डुपर हिट जाएगी |

इसे भी पढ़े –

Leave a comment